Wednesday, January 8th 2025

बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे केंद्रीय सहकारिता सचिव ज्ञानेश कुमार

बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे केंद्रीय सहकारिता सचिव ज्ञानेश कुमार

गोपेश्वर (चमोली)। केंद्रीय सहकारिता सचिव ज्ञानेश कुमार ने शुक्रवार को अपराह्न डेढ़ बजे भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने उनका  तथा अन्य अतिथियों का स्वागत कर भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।साथ ही पूर्व केंद्रीय सचिव सुरजीत मित्रा, उत्तराखंड सचिव सहकारिता-पशुपालन वीआर पुरुषोत्तम भी दर्शन को पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,  वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, पुजारी दिनेश डिमरी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,  केदार सिंह रावत, अजीत भंडारी, हरेंद्र कोठारी, विकास सनवाल, योगेन्द्र नेगी, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।