Thursday, May 8th 2025

सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने की नीति आयोग के जलाशय पुनरुद्धार कार्यक्रम की समीक्षा, कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने की नीति आयोग के जलाशय पुनरुद्धार कार्यक्रम की समीक्षा, कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे  की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा शुरु किये गये जलाशयों के पुनरूद्वार ( water bodies rejuvenation) कार्यक्रम के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम्य विकास विभाग, सिंचाई विभाग,  कृषि विभाग,  पंचायतीराज विभाग, लघु सिंचाई आदि विभागों को आवंटित किए गए 10-10 तालाबों की स्थित एवं desilting  की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिये गये कि  नीति आयोग द्वारा चयनित किए गये सभी तालाबों का कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाय । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी बहादराबाद को निर्देश दिये गये कि कल शाम तक ऐसे तालाबों की सूची उपलब्ध कराई जाय, जिनमे desilting का कार्य कराने की आवश्यकता हो जिससे नीति आयोग द्वारा निर्धारित जल संरक्षण के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पांचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिन ग्राम पंचायतों में तालाबों का पुनरूद्वार कराया जाना है वहाँ के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर नीति आयोग की जल संरक्षण की  योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराये एवं उन्हें कार्य प्रारम्भ कराने के लिए तैयार करें जिससे नीति आयोग द्वारा चयनित 50 जलाशयों में इस माह के अंत तक कार्य को पूर्ण कराया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण तथा जिला विकास अधिकारी  सभी विभागों को आवंटित 2-3 तालाबों निरीक्षण कर के रिपोर्ट प्रेषित करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,  मुख्य कृषि अधिकारी पीएस भंडारी, एडीएसटीओ सुभाष सिंह शाक्य, बी एस ए बहादराबाद सोमांस गुप्ता, सहायक अभियंता सिंचाई वाई एस तोमर, सहायक अभियंता लघु सिंचाई  विद्याधर पाण्डेय, सहायक पंचायतिराज अधिकारी आर एस चौहान, सहायक खंड विकास अधिकारी बहादराबाद आदि उपस्थित रहे।