Saturday, November 9th 2024

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने प्रस्तावित Way Side Amenities स्थलों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने प्रस्तावित Way Side Amenities स्थलों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
हरिद्वार : ग्रोमात्थान (रीप) परियोजना के तहत स्थापित की जाने वाली Way Side Amenities के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण आज मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थल के अंतिम चयन से पूर्व संभावित स्थानों की मौजूदा स्थिति का गहन मूल्यांकन किया जाए। “ग्रोमात्थान” परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) को एक सप्ताह के भीतर आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट की समीक्षा और सीडीओ महोदया की स्वीकृति के बाद ही Way Side Amenities के लिए अंतिम स्थल का चयन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीडीओ आकांक्षा कोण्डे के साथ “ग्रोमात्थान” (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम), डीआरडीए से परियोजना निदेशक (पीडी), एनआरएलएम से सहायक परियोजना निदेशक (एपीडी), संबंधित ग्राम सभा के ग्राम प्रधान और फील्ड स्टाफ भी उपस्थित रहे।