Saturday, January 11th 2025

फरार व्यापारी और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज

फरार व्यापारी और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज
 
कोटद्वार। कमेटी के नाम पर लोगों के पैसे लेकर फरार हुए कपड़ा व्यापारी और उसके पांच साथियों पर पुलिस ने धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। कमेटी के नाम पर लोगों के पैसे लेकर फरार कपड़ा कारोबारी और उसके पांच साथियों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि कमेटी के नाम पर कारोबारी ने कई लोगों से पैसा इकट्ठा किया। कुछ दिन पहले आरोपी कमेटी के पैसों को लेकर परिवार सहित फरार हो गया। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि हरसिंह पुर निवासी दीपक कुमार सहित अन्य पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यापारी मनोज कंसल और उसके साथियों सुनील कर्णवाल, लवली, ईश्वरदास बंसल, अनूप बंसल और लक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।