Saturday, November 16th 2024

कोटद्वार : डॉ. पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जर्नलिज्म एवं माॉस कम्युनिकेशन विभाग में हुआ करियर गाइडेंस एवं अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

कोटद्वार : डॉ. पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जर्नलिज्म एवं माॉस कम्युनिकेशन विभाग में हुआ करियर गाइडेंस एवं अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

कोटद्वार : डॉ. पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के जर्नलिज्म एवं माॉस कम्युनिकेशन विभाग में कैरियर गाइडेंस एवं अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में जानकारी देने के साथ साथ कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद करियर के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एम. डी. कुशवाहा ने चंद्रयान की सफलता को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा छात्र-छात्राओं को जीवन में कभी भी असफलता से निराश न होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर प्रीति रानी ने जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन करने के बाद उपलब्ध विभिन्न रोजगार के अवसरों जैसे जर्नलिस्ट, न्यूज़ एंकर, फोटोग्राफर, इवेंट मैनेजर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, स्क्रिप्ट राइटर, न्यूज़ रीडर, न्यूज़ राइटर, एडिटर आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि यह कोर्स आज के समय में मोस्ट डिमांडिंग कोर्स है इस कोर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद कोई भी व्यक्ति खाली नहीं बैठ सकता क्योंकि इस कोर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद रोजगार के अवसरों की बाजार में भरमार है। इस कोर्स को चुनकर छात्र-छात्रा अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

 चक्रधर कंडवाल जिन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में 35 वर्ष अपनी सेवाएं प्रदान की हैं तथा वर्तमान में महाविद्यालय में जर्नलिज्म विभाग में एक प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने मांस कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म से खुलने वाले कई करियर ऑप्शंस को छात्र-छात्राओं के सामने रखा तथा न्यूज़ रीडर तथा एंकर के बोलने के शब्दों की सीमा एवं तरीके के बारे में बताया। इस अवसर पर जर्नलिज्म के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक हास्य लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। मंच संचालन कुमारी माही बंसल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अंशिका बंसल तथा जर्नलिज्म एंव माॅस कम्युनिकेशन के सभी छात्र-छात्र उपस्थित रहे।