Tuesday, January 7th 2025

कार खाई में गिरी, चालक की मौत

कार खाई में गिरी, चालक की मौत
कोटद्वार । शनिवार देर रात कोटद्वार लैंसडाउन मार्ग पर डेरियाखाल के समीप एक कार करीब 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें चालक की मौत हो गई है । जानकारी के अनुसार कार चालक सवारियों को छोड़ने लैंसडौन गया था  जब वह वापस घर लौट रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल को रवाना हुई। रेस्क्यू टीम ने चालक को खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से कोटद्वार बेस चिकित्सालय पहुँचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, लैंसडाउन कोतवाली प्रभारी रघुवीर सिंह चौधरी ने बताया कि वाहन चालक की पहचान जयवीर सिंह (47) पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम जलेथा तहसील लैंसडाउन के रूप में हुई है, जोकि पूर्व सैनिक था।