Thursday, September 18th 2025

पौड़ी : विकासखण्ड खिर्सू में गहरी खाई में गिरी कार, दो बच्चो सहित चार की मौत, 3 घायल

पौड़ी : विकासखण्ड खिर्सू में गहरी खाई में गिरी कार, दो बच्चो सहित चार की मौत, 3 घायल

कोटद्वार। पौड़ी जनपद के खिर्सू में दर्दनाक हादसा हो गया है.. यहां एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी…हादसे में कार सवार  दो बच्चो सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी… जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक घायलों को फिलहाल सीएचसी खिर्सू में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है…घटना खिर्सू के कठुली गांव के पास घटी है ये पूरा परिवार कठुली से परसुंडाखाल विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था.

वहीं श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं… कोशिश की जा रही है कि घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा जाए.. इस संबंध में जिला प्रशासन से मदद मांगी गई है.फिलहाल घायलों को सीएचसी खिर्सू भर्ती किया गया है. वहीं घटना पर स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया में पर लिखा कि घायलों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी आदेश जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजने की तैयारी की जा रही है.