Wednesday, January 1st 2025

चमोली : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जिले की तीनों विधान सभाओं में लगेंगे शिविर

चमोली : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जिले की तीनों विधान सभाओं में लगेंगे शिविर

गोपेश्वर (चमोली)। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जिले की तीनों विधान सभाओं के 592 मतदेय स्थलों के साथ ही महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, कालेजों आईटीआई में विशेष शिविर आयोजित किये जायेगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने के लिए नौ और 10 नवम्बर तथा 23 और 24 नवम्बर को जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 592 मतदेय स्थलों एवं समस्त महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों, आईटीआई कालेजों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके परिवार को कोई सदस्य एक जनवरी को 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो या कर रहा है। तो वह इन तिथियों  में अपने परिवार के ऐसे सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए प्रारूप 06 में सही प्रविष्टि दर्ज कर अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास जमा कर दें।