Tuesday, January 7th 2025

मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन में प्रयुक्त की जाने वाली प्रचार सामग्री, वस्तुओं के दर निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन में प्रयुक्त की जाने वाली प्रचार सामग्री, वस्तुओं के दर निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
देहरादून :  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत आज मुख्य कोषाधिकारी देहरादून रोमिल चौधरी की अध्यक्षता में कोषागार सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन में प्रयुक्त की जाने वाली प्रचार सामग्री, वस्तुओं के दर निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा निर्वाचन, 2024 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों / प्रत्याशियों के द्वारा सामान्य रूप से  प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न प्रचार/प्रसार में उपयोग में लायी जाने वाली विभिन्न सामग्री / वस्तुओं इत्यादि की दरें निर्धारित करने हेतु राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में विचार-विमर्श एवं चर्चा के उपरान्त दरें निर्धारित किए जाने पर सहमति बनी।  बैठक में अपर मुख्य नगर  आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, व्यापार कर अधिकारी रविन्द्र सिंह बसेड़ा, सलाहकार राजीव गुप्ता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र सिंह विराटिया, लेखाकार भरत सिंह, भाजपा से अरविन्द जैन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पाटी से गोपाल पाण्डया, सीपीएम से अनन्त आकाश, आप पाटी से अशोक सेमवाल आदि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।