कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी एवं डीएम विनीत तोमर ने विकास भवन अल्मोड़ा से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अल्मोड़ा : विकसित भारत संकल्प यात्रा को आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी विनीत तोमर ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन को फूल मालाओं से सजाया गया तथा ढोल नगाड़ों के साथ इस यात्रा हेतु प्राप्त हुए वाहन को ग्राम पंचायतों में अंतिम छोर पर खड़े नागरिकों को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु रवाना किया गया।