Thursday, December 19th 2024

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने शहरी आजीविका मेला में किया प्रतिभाग, विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर इन वेंडिंग जोन का किया लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने शहरी आजीविका मेला में किया प्रतिभाग, विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर इन वेंडिंग जोन का किया लोकार्पण
हरिद्वार :  वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन मंत्री डॉ. प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को शहरी विकास विभाग द्वारा ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित शहरी आजीविका मेला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार द्वारा प्रस्तावित वेडिंग जोन भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बेरियर तक एवं नगर निगम हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत 60 वार्डो में  विभिन्न निर्माण कार्यो ,जिनकी लागत 7.50 करोड़ है, का शिलान्यास करने के साथ ही मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता योजना के अन्तर्गत महिलाओं हेतु रोड़ी बेलवाला में विकसित पिंक वेंडिंग जोन,  नगर निगम हरिद्वार द्वारा विकसित वेंडिंग जोन कोतवाली ज्वालापुर से जटवाड़ा पुल तक तथा  नगर निगम हरिद्वार द्वारा विकसित वेंडिंग जोन ललतारौ पुल से चण्डी चौक तक का मंत्रोच्चारण के बीच लोकापर्ण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जनपद हरिद्वार में इस प्रकार का यह पहला आजीविका मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिये हम सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं, उसी के परिणामस्वरूप यह आयोजन है, जिसके लिये मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि हमें मातृ शक्ति को प्रोत्साहित करना है तथा उनके द्वारा जितने भी उत्पाद बनाये जा रहे हैं, उन्हें आम जन तक पहुंचाना है कि हमारी बहनें एक से बढ़कर गुणवत्तापरक उत्पाद बना रही हैं, जिस काम को हरिद्वार ने बखूबी कर दिखाया है।  
शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने हल्द्वानी की मातृशक्तियों का उल्लेख करते हुये कहा कि वे नगर निगम में राजस्व कलेक्शन का कार्य करती हैं। इससे निगम की आय में चौगुनी वृद्धि हुई है, जिससे उस क्षेत्र के विकास की रफ्तार काफी तेज हुई है तथा उनकी आजीविका बढ़ने के साथ ही महिला शक्तिकरण के प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी हो हुई है। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने गंगा नदी आदि का उल्लेख करते हुये कहा कि गंगा नदी आदि में जो पुष्प अर्पित किये जाते हैं, उन्हें इकट्ठा करके मातृ शक्ति के माध्यम से धूप-बत्ती आदि उत्पाद तैयार किये जा सकते हैं, जिससे प्रदूषण की समस्या से निजात मिलने के साथ ही लोगों की आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में काफी अच्छा काम हो रहा है।
इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टॉल भी लगाये गये थे, जिनका निरीक्षण शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने किया तथा उनके उत्पादों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों व वेंण्डरों को उनके उत्पादों के लिये पुरस्कारों का वितरण भी किया।
ऋषिकुल आडिटोरियम परिसर पहुंचने पर शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द्र अग्रवाल का पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। मंच का सफल संचालन रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, मेयर नगर निगम हरिद्वार अनिता शर्मा, प्रथम महापौर मनोज गर्ग, शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, अमरीष गर्ग, लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, ग्रीन मैन विजय पाल बघेल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी.एल. शाह, शहरी विकास के अपर निदेशक अशोक पाण्डे, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार दयानंद सरस्वती, एमएनए रूडक़ी विजयनाथ शुक्ल, लीड बैंक मैनेजर संजय सन्त सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।