Saturday, January 11th 2025

राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
कोटद्वार । विश्व रक्तदान दिवस पर अमर उजाला फाउंडेशन व रोटरी क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही लोगों ने भरपूर उत्साह दिखा। रक्तदान शिविर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के ब्लड बैंक में लगा । रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र व डोनर कार्ड दिए गए ।
रक्तदान करते हुए पूर्व सैनिक भारत सिंह नेगी ने बताया कि सियाचिन ग्लेशियर पर ड्यूटी के दौरान स्नो बाईट हो जाने के कारण उनके दोनों पैरों व दोनों हाथों की उंगलियां खराब हो गई थी। बताया कि मेरे ऑपरेशन के दौरान मुझे अनेकों यूनिट ब्लड चढ़ा था जोकि मैं रक्त का कर्ज मानता हूं और मैं उसी कर्ज को उतारने का प्रयास कर रहा हूँ ।
ब्लड बैंक इंचार्ज पैथोलॉजिस्ट डॉ सुप्रिया ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। सात दिन में रक्त और 90 दिन में आयरन की पूर्ति हो जाती है। बताया कि रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त संग्रह हुआ । इस अवसर पर बेस चिकित्सालय के पीएमएस डॉ विजयेश भारद्वाज सहित अमर उजाला का स्टाफ, ब्लड बैंक का स्टाफ व रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे ।