Friday, January 10th 2025

स्वामी विवेकानंद विद्या भारती इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद समारोह का किया गया आयोजन

स्वामी विवेकानंद विद्या भारती इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद समारोह का किया गया आयोजन

रूडकी : कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए आज स्वामी विवेकानंद विद्या भारती इंटर कॉलेज में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में वक्ताओं ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा हमें अपने शिक्षकों का सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए। शिक्षक को अपने शिष्य को आगे बढ़ते हुए देखने पर खुशी होती है। जीवन में सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। बोर्ड परीक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है। सुबह जल्दी उठकर योग प्राणायाम करें और रात्रि में भोजन कम करें। मोबाइल और टीवी से और दूर रहें। इन सब के साथ अपने गुरुजनों का आशीर्वाद भी बेहद जरूरी है। उन्होंने अपनी कविता की कुछ पंक्तियां भी गाकर सुनाई । इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य समय सिंह सैनी और प्रसिद्ध रंग कमी नरेंद्र आहूजा ने भी बच्चों को संबोधित किया। स्कूल के डायरेक्टर राजकुमार उपाध्याय ने बच्चों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और अतिथियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का आयोजन और प्रबंधन कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी व छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे ।