Thursday, January 2nd 2025

मां नंदा देवी मंदिर लाता में आयोजित शप्तचंडी महायज्ञ पूजा- अर्चना में शामिल हुए बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार

मां नंदा देवी मंदिर लाता में आयोजित शप्तचंडी महायज्ञ पूजा- अर्चना में शामिल हुए बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार
जोशीमठ : श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)उपाध्यक्ष किशोर पंवार   आज दुर्गानवमी के अवसर  मलारी सड़क मार्ग  पर  लाता गांव स्थित सिद्धपीठ मां नंदा देवी मंदिर में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ एवं पूजा -अर्चना में शामिल हुए। इस अवसर पर  लाता गांव   में श्री नंदा देवी मंदिर समिति  के  अध्यक्ष गब्बर सिंह रावत ने बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार का स्वागत कर मां नंदा का स्मृति चित्र भेंट किया।  सप्तचंडी महायज्ञ एवं पूजा अर्चना के दौरान लाता मंदिर  समिति पदाधिकारीगण सहित बीकेटीसी के पूर्व सदस्य जयदीप मेहता, बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरीश भट्ट आदि  मौजूद रहे।