Thursday, December 26th 2024

कोटद्वार पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, निकाला भव्य रोड शो

कोटद्वार पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, निकाला भव्य रोड शो

कोटद्वार : उत्तराखंड में चुनाव का बिगुल बज गया है। भारतीय जनता पार्टी ने पौड़ी सीट से अनिल बलूनी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में अनिल बलूनी सोमवार को कोटद्वार पहुंचे। कोटद्वार पहुंचकर उन्होंने भव्य रोड शो निकाल कर जनता का आशीर्वाद लिया। बता दें उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले सभी भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है।

गढ़वाल सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी के रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता जुटे। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। अनिल बलूनी ने कहा कि कोटद्वार से मैंने 20 वर्ष पहले चुनाव लड़ा था। एक बार फिर मेरी पार्टी ने आपका आशीर्वाद लेने के लिए मुझे भेजा है। कोटद्वार से मेरा अनूठा रिश्ता है। इसलिए अभियान का शुभारंभ कोटद्वार से आपके आशीर्वचनो से प्रारंभ कर रहा हूं। भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोटद्वार की जनता को विश्वास दिलाया कि कण्वाश्रम का विकास अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा। इसके विकास के लिए राष्ट्रीय प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा।

ANIL BALUNI NEWS
ANIL BALUNI NEWS
ANIL BALUNI NEWS