Thursday, December 26th 2024

विधान सभा उप चुनाव को लेकर भाजपा हुई सक्रिय, कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों को दौर शुरू

विधान सभा उप चुनाव को लेकर भाजपा हुई सक्रिय, कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों को दौर शुरू

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें बदरीनाथ विधान सभा में उपचुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। गौरतलब है कि बदरीनाथ विधान सभा के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा का दामन थामने के बाद से यह सीट खाली हुई है जिस पर जल्द ही उप चुनाव होने हैं। जिसको लेकर भाजपा समेत सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है।

पोखरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में व्यक्ति विशेष कोई महत्व नहीं रखता बल्कि पार्टी जिस पर विश्वास जताते हुए टिकट दे उसके साथ सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर उसकी जीत के लिए कार्य करना होता है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को यह ध्यान रखना होगा कि सभी एकजुटता के साथ कार्य करें और पार्टी के प्रत्याशी को जीत तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी को लेकर भी अपनी दुविधा जाहिर की। बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, सहप्रभारी विजय कपरूवाण, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, डॉ. मातबर रावत, भरत चौधरी, बीरेंद्र पाल भंडारी, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, प्रकाश रावत, आनंद सिंह राणा, रंजना रावत, पुष्पा चौधरी आदि मौजूद थे।