Monday, September 1st 2025

बीआईएस केयर एप डाउनलोड कर जाने प्रोडक्ट की प्रमाणिकता

बीआईएस केयर एप डाउनलोड कर जाने प्रोडक्ट की प्रमाणिकता

टिहरी : आज शुक्रवार को विकास भवन सभागार नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल की उपस्थिति में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के तत्वाधान में महिला एवं बाल विकास विभाग हेतु जिला स्तरीय संवितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय मानक उत्पादों, सेवाओं और प्रक्रियाओं की जानकारी तथा गुणवत्ता में सुधार लाने संबंधी जानकारी दी गई, ताकि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने उत्पादों की प्रमाणिकता, गुणवत्ता, शुद्धता अन्य संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए सभी उपस्थितों को अपने एन्ड्रायड मोबाइल पर बीआईएस केयर एप डाउनलोड करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए भारत मानक ब्यूरों द्वारा जिन उत्पादों यथा प्रेशर कुकर, सिलेण्डर, हैलमैट, बच्चों के खिलौने, गीजर, एसी, फ्रीजर, बच्चों की दूध की बोतल आदि अन्य उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर उत्पाद प्रमाणन अनिवार्य एवं रजिस्ट्रर्ड किया गया है, ऐसे उत्पादों की गुणवत्ता एवं शुद्धता की जांच करने के बाद ही खरीदें। उन्होंने सभी उपस्थितों से बच्चों की दूध की बोतल की जांच करने तथा महिलाओं को भी इसके लिए जागरूक करने को कहा।

इस मौके पर मानक प्रमोशन अधिकारी बीआईएस सरिता त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने भारतीय मानक गतिविधियों, समितियों, प्रयोगशालाएं आदि की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभागों के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच बनाकर उत्पाद प्रमाणन को लागू करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

रिसोर्स पर्सन बीआईएस संजय तिवारी एवं टैक्निकल एक्सपर्ट दीपक पाण्डेय ने मानक सूत्रीकरण, अनुरूपता मूल्यांकन, प्रयोगशालाओं की गतिविधि, हॉल मार्किंग, प्रक्षिण गतिविधि, प्रमाणीकरण, उत्पाद वापसी, बीआईएस केयर एप आदि अन्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर डीपीओ संजय गौरव, रिसोर्स पर्सन बीआईएस समिता भटट, सभी सीडीपीओ, सुपरवाईजर और आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।