लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार किए घोषित
देहरादून। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर 195 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित कर दिए हैं। उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पीएम मोदी वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने पहली सूची में दो पूर्व मुख्यमंत्री को टिकट दिया है, जिनमें से शिवराज सिंह चौहान विदिशा से लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री विपल देव को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
उत्तराखंड से 3 लोकसभा उम्मीवारों के नाम फाइनल हुए है, उनमें टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा लोस सीट से अजय टम्टा के नाम पर मुहर लगी है।
The post लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार किए घोषित first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.