उत्तरकाशी : FST की गढ़ गांव में बड़ी कार्रवाही, कट्टों में भरे थे 26 लाख, इतनी पेटी शराब भी पकड़ी
नौगांव : लोकसभा चुनाव के लिए गठित FST ने नौगांव में एक व्यक्ति के घर से 26 लाख से ज्यादा की नगदी और शराब पकड़ी है। नगदी को घर में कट्टों में भर कर रखा गया था। उड़न दस्ते की टीम ने बरामद नगदी को सीज कर मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम के सपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार, FST की टीम को सूचना मिली थी कि नौगांव ब्लॉक के गढ़ गांव में बलवीर सिंह पुत्र राम बहादुर के घर पर शराब रखी है। शराब पकड़ने के लिए गांव पहुंची टीम ने जब घर की तलाश ली तो वहां से चार पेटी अंग्रेजी शराब और भारी मात्रा में नगदी मिली। पूछताछ के दौरा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर टीम ने आयकर विभाग की टीम को बुलाया और नगदी उनके हवाले कर दी। अभियुक्त को साक्ष्य पेश करने के लिए कहा गया है। साक्ष्य न मिलने पर आय कर विभाग की टीम अग्रिम कार्रवाई करेगी।