Wednesday, January 15th 2025

भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा ने कोटद्वार में भव्य तिरंगा यात्रा का किया आयोजन

भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा ने कोटद्वार में भव्य तिरंगा यात्रा का किया आयोजन
कोटद्वार। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को कोटद्वार में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरा कोटद्वार देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस तिरंगा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, समाजसेवी संगठनों और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत मालवीय उद्यान से हुई, यात्रा में हर उम्र के लोग शामिल थे, जिन्होंने हाथों में तिरंगा थामे शहर की सड़कों पर देशभक्ति के नारे लगाए।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र रावत ने कहा कि ये यात्रा स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के योगदान को याद कर उनके बलिदान को नमन करने के लिए आयोजित की गई है। इस दौरान, तिरंगा यात्रा ने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों को कवर किया और हर जगह पर नागरिकों का भारी उत्साह देखने को मिला। भारत माता की जय के नारों के साथ इस तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। यह तिरंगा यात्रा कोटद्वारवासियों के लिए न केवल एक ऐतिहासिक अवसर साबित हुआ, बल्कि देश के प्रति उनके अटूट प्रेम और सम्मान को भी उजागर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी वीरेंद्र सिंह रावत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शांतनु रावत, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, पूर्व मंडी अध्यक्ष सुमन कोटनाला, ऋषि कंडवाल, नीरज पंत, मनोज पांथरी, पंकज भाटिया, योगेंद्र रावत, सत्य प्रकाश थपलियाल, सेवक राम मनुजा, दलबीर सिंह, बीना मित्तल, राजदीप माहेश्वरी, मोहन सिंह रावत, जगमोहन रावत आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।