Saturday, January 11th 2025

श्री सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन भजन संध्या का हुआ आयोजन, जमकर झूमे भक्त

श्री सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन भजन संध्या का हुआ आयोजन, जमकर झूमे भक्त
 
कोटद्वार । श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार देर शाम तक भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें हजारों भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए । इस दौरान प्रस्तुत भजनों पर बाबा के भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया । भजन संध्या में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के नेतृत्व में नंदा राजजात यात्रा, हनुमान और भोले शंकर की झांकी निकाली गई साथ ही भक्तों ने लंबी लाइन में लगाकर प्रसाद को ग्रहण किया ।
सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के दूसरे दिन पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के नाम रहा । हर साल की तरह इस बार भी परिसर बाबा सिद्धबली के जयकारों से गूंज उठा । जागर सम्राट ने नारैणी दुर्गा भवानी, नौछम्मी नारैणा भजनों की प्रस्तुति देकर सिद्धबली धाम को भक्तिमय बना दिया । साथ ही नंदा राजजात यात्रा झांकी के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े । जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने नारैणी दुर्गा भवानी, नौछम्मी नारैणा, मोहना तेरी मुरूली, ज्ञानु माला पंवाडा, सरूली मेरू जिया, सीता पाणिक जान्दी, कलन्द्रा जागर, गजी माला, सुन्दर छोरी, सीमा ने शुभ संध्या, शिवजी कैलाशु रन्दन, मेरो हिमवन्ती देसा, मोरी रख्याँ खोली, जै माया जै माया आदि भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।