13
चमोली। विकास खंड दशोली के लासी गांव में भालू के हमले की घटना सामने आई है। ग्राम निवासी श्री गोविंद लाल की दुधारू गाय को बीती मध्यरात्रि भालू ने अपना शिकार बना लिया, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की जांच टीम मौके पर पहुंच गई। टीम में वन आरक्षी विनीत नौटियाल, वन दरोगा मयंक हटवाल शामिल हैं। इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप कुमार एवं स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित हैं। वन विभाग द्वारा घटना की जांच की जा रही है तथा पशुपालक को मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।

