Friday, January 10th 2025

बागेश्वर : संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने मतगणना केंद्र वीडी पांडेय डिग्री कॉलेज का किया निरीक्षण

बागेश्वर : संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने मतगणना केंद्र वीडी पांडेय डिग्री कॉलेज का किया निरीक्षण
 
बागेश्वर : संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/अपर सचिव प्रताप सिंह शाह शुक्रवार को जनपद दौरे पर पहुंचे, तदोपरांत उन्होंने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल के साथ मतगणना केंद्र वीडी पांडेय डिग्री कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था जांचने के साथ ही मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एसओपी के तहत मतगणना कक्ष में मतगणना कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और प्रबंधनों को यथा समय पूरा करने को कहा। इस दौरान एसपी अक्षय कोंडे, एआरओ/उप जिलाधिकारी मोनिका, कपकोट अनुराग आर्या, गरुड़ जितेंद्र वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैनसिंह मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।