Wednesday, December 18th 2024

रूडकी : BJP नेता के घर पर हमला, घटना को बाइक सवार बदमाशों ने दिया अंजाम

रूडकी : BJP नेता के घर पर हमला, घटना को बाइक सवार बदमाशों ने दिया अंजाम

हरिद्वार: रुड़की में भाजपा नेता के घर पर हमला करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने भाजपा नेता के घर के बाहर पहुंचकर घर पर दो राउंड फायरिंग की। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोग वहां पहुंचे। तब तक बदमाशा फरार हो चुके थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामनगर में भाजपा नेता रॉबिन चौधरी का घर है। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर के बाहर पहुंचे और दो राउंड फायरिंग कर दी।

एक गोली उनकी कार में जाकर लगी। जबकि दूसरी गोली उनके घर के गेट पर लगी है। गोली की आवाज सुनकर भाजपा नेता और उनके परिवार के लोग घर से बाहर आए तो बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। साथ ही तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जानकारी जुटाई जा रही है कि भाजपा नेता की किसी से रंजिश तो नहीं है।