कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बद्रीनाथ कोटद्वार मार्ग स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ₹08.55 लाख की लागत से बने मंच के ऊपर टीन शेड एवं फर्श निर्माण कार्य का लोकार्पण किया । लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचकर अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होने बताया कि कोटद्वार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की मंच और टीन शेड की वर्षों पुरानी मांग आज धरातल पर उतरी है। उन्होंने कहा ” विद्यालयों को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता रही है। विगत 3 वर्षों में उनके द्वारा कोटद्वार के राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों – महाविद्यालयों लगातार कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोटद्वार के विद्यालयों में फर्नीचर देना, टीन शेड बनवाना, कक्षाओं का पुनः निर्माण करवाना, विद्यालयों में ओपन जिम देना का कार्य किया गया है । कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति को अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने सहराया । छात्राओं द्वारा ढोल दमाऊ के साथ दी गई जागर कार्यक्रम का मुख्य बिंदु रहा ।
इसी क्रम में ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में बन रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास की बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया । उन्होंने प्रदेश भर में उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए जा रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का भी धन्यवाद किया । इस अवसर अधिशासी अभियंता श्रीपति डोभाल, खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, प्रधानाचार्य बबीता भंडारी, मण्डल अध्यक्ष आशीष रावत, प्रेमा खंतवाल, हरि सिंह पुंडीर, वरिष्ठ नेता संग्राम सिंह भंडारी, हरीश खर्कवाल, संजय, परीक्षा भंडारी, संजीव वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।


