Wednesday, December 25th 2024

विधान सभा सत्र : आईजी गढ़वाल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विधान सभा सत्र : आईजी गढ़वाल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोपेश्वर (चमोली)। बुधवार 21 अगस्त से भरारीसैंण में शुरु हो रहे विधान सभा के मानसून सत्र के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल और पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में ड्यूटीरत पुलिस बल की ब्रीफिंग ली गयी। तथा पुलिस कर्मियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आईजी गढ़वाल और एसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त किये गये पुलिस बल से सामंजस्य स्थापित कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर लें तथा किसी भी घटना के घटित होने पर उसकी तत्काल वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करना सुनिश्चित करें। ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखते हुए सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें, किसी भी पुलिसकर्मी के गलत आचरण के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को ज्वलनशील पदार्थ या संदिग्ध वस्तुओं को विधानसभा भवन के अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। केवल अधिकृत व्यक्तियों, पासधारकों और उनके वाहनों को ही विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाए।

उन्होंने कहा कि विधान सभा के बाहर रूट ड्यूटी पर तैनात अधिकार, कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि विधान सभा में होने वाली गतिविधियों में कोई बाधा न आए और यातायात सुचारू बना रहें, बैरियर पर तैनात कार्मिक जूलूस, धरना प्रदर्शन के दौरान सतर्क रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुंच पाए।

आईजी गढ़वाल ने सभी कार्मिकों को विधानसभा सत्र के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक संवेदनशील ड्यूटी है जिसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप से अलर्ट रहना आवश्यक है, प्रत्येक अधिकारी को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता से कर सकें तथा विधानसभा सत्र शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो। उन्होंने अभिसूचना इकाई को महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन करने और समय पर उच्च अधिकारियों को सूचित करने के लिए निर्देशित किया। सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।