Home उत्तराखण्ड आशा कार्यकत्रियों को किया सम्मानित

आशा कार्यकत्रियों को किया सम्मानित

by Skgnews
 
कोटद्वार। चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, पौड़ी और जिला आशा प्रशिक्षण केंद्र आस्था सेवा संगठन पौड़ी द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से बद्रीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने आशा कार्यकत्रियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एक अहम कड़ी बताया। कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है और आशा बहनों के माध्यम से ही हम इस कार्य में सफल हो पा रहे हैं। आशा कार्यकत्रियां विपरीत परिस्थितयों में भी अपने कार्य को तत्परता से करने में जुटी हैं, जिस पर सभी को गर्व होना चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पर्यावरणविद सच्चिदानंद भारती, डॉ पारुल गोयल, राकेश चंद्रा, अनिता भारद्वाज, महेश्वरी देवी,अनिता गौड़ और नीरू बाला खंतवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

related posts