आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका अलका बिष्ट का निधन, शिक्षक वर्ग में शोक की लहर
कोटद्वार। आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार की शिक्षिका व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय मंत्री अलका बिष्ट का निधन हो गया। वे 42 वर्ष की थीं। अलका के निधन पर शिक्षक वर्ग ने शोक संवेदनाएं जताई हैं। कोटद्वार निवासी शिक्षिका अलका काफी समय से सेल डेमेज सिंड्रोम रोग से पीड़ित थीं। उनका उपचार एम्स दिल्ली और ऋषिकेश में चल रहा था। बुधवार रात को आवास पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरुवार को पार्थिव शरीर का मुक्ति धाम कोटद्वार में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर डॉ महावीर बिष्ट, संजय रावत, अजय बिष्ट, जयवीर बिष्ट, संदीप मैंदोला, जगमोहन रावत और संदीप रावत आदि शिक्षकों ने शोक जताया है।