Wednesday, January 15th 2025

05वीं जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अरिहन्त ने अंडर – 13 सिंगल एवं डबल कैटेगरी में जीते खिताब

05वीं जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अरिहन्त ने अंडर – 13 सिंगल एवं डबल कैटेगरी में जीते खिताब
देहरादून : रॉयल बैडमिन्टन क्लब रानीपोखरी, देहरादून में 25-26 अगस्त को आयोजित 5वीं जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अरिहन्त (वासु) ने अंडर – 13 सिंगल एवं डबल कैटेगरी में खिताब जीते। वेटरन कैटेगरी में अरुण तिमोली ने भी हाथ आजमाया और 40 प्लस ऐज कैटेगरी में सिंगल और 45 ऐज कैटेगरी में डबल्स प्रतियोगिता में भाग लिया और दोनों कैटेगरी में फाइनल में पहुंचकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि फाइनल में सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन अगली बार प्रयास करेंगे। शानदार अनुभव रहा।