Friday, January 10th 2025

तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए 17 जुलाई तक बढ़ी आवेदन तिथि

तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए 17 जुलाई तक बढ़ी आवेदन तिथि
रुद्रप्रयाग : जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए आवेदन तिथि की समय सीमा बढ़ाते हुए अब 17 जुलाई, 2024 तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर वर्ष यह पुरस्कार दिया जाता है। इससे पूर्व राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार के लिए वर्ष 2023-24 हेतु पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने की अन्तिम तिथि 12 जुलाई, 2024 निर्धारित की गयी थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार हेतु ऑन लाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 17 जुलाई, 2024 की सांय 5ः00 बजे तक कर दी गई है। ऑनलाईन आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल www.wecd.in पर किए जाएंगे। पोर्टल का लिंक विभागीय वेबसाईट www.wecd.uk.gov.in पर भी उपलब्ध है।