Thursday, December 26th 2024

चमोली : उर्गम घाटी की समस्याओं के समाधान की लगाई प्रशासन से गुहार

चमोली : उर्गम घाटी की समस्याओं के समाधान की लगाई प्रशासन से गुहार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के उर्गम घाटी की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शिष्टमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्याऐं हल नहीं की गई तो 18 नवम्बर को हाइवे पर हेलंग के पास चक्का जाम किया जाएगा।

कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि कल्ण क्षेत्र के लोग लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग भर्की-भेटा मोटर मार्ग पर कल्प कगां पर पुलों के निर्माण की मांग, भेंटा-भर्की-गीरा-वांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्य शीघ्र पूरा कर डामरीकरण करने, हेलंग-ल्यांरी-कल्पेश्वर मोटर मार्ग पावर हाउस के पास खराब मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग करते आ रहे है लेकिन उनकी मांग पर गौर नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो 18 नवम्बर को हाइवे पर चक्का जाम किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, महावीर सिंह पंवार, प्रताप सिंह पंवार, रघुवीर सिंह पंवार, महात्मा सिंह चौहान, चंद्र मोहन सिंह पंवार, सुभाष सिंह रावत, यशवंत सिंह रावत आदि शामिल थे।