भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल ने गुमखाल में चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
कोटद्वार : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की एंटी ड्रग सेल द्वारा स्थानीय बाजार गुमखाल में चलाया गया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान lमहाविद्यालय जयहरीखाल के एंटी ड्रग सेल के प्रभारी डॉ. वीके सैनी, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. वन्दना ध्यानी एवं डॉ. नेहा शर्मा व छात्र- छात्राओं के साथ सभी स्थानीय दुकानदारों ,व्यापारियों से संपर्क किया गया और अनुरोध किया गया कि किसी भी छोटे बच्चे व स्कूली छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ विक्रय न करे l जिससे राज्य में चल रहे नशा मुक्त देवभूमिअभियान सफल हो सके और वर्ष 2025 तक संपूर्ण उत्तराखंड प्रदेश नशा मुक्त हो सकेl महाविद्यालय जयहरीखाल द्वारा नशा मुक्ति के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम भी सार्थक हो सके और हमारे बच्चे व नई पीढ़ी इस बुराई से दूर रह सकें और सामाजिक रूप से मजबूत हो सकें।