Saturday, December 28th 2024

ANTF व सिडकुल पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार, 08 लाख रूपये की 04 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ एक को किया गिरफ्तार, प्रयागराज कुम्भ में होने थी सप्लाई

ANTF व सिडकुल पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार, 08 लाख रूपये की 04 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ एक को किया गिरफ्तार, प्रयागराज कुम्भ में होने थी सप्लाई
  • कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में रंग ला रही है नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की मुहीम
  • कुंभ मेला प्रयागराज में डिलीवर होने जा रही चरस की खेप बरामद
  • लगातार ग्राउण्ड जीरो पर की जा रही मेहनत के निकल रहे पॉजिटिव नतीजे
  • ANTF और थाना सिड़कुल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में टीम को मिली बड़ी सफलता
  • कप्तान के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हरिद्वार पुलिस
  • 04 किलो से अधिक चरस के साथ डिंपल पाल आया पुलिस की गिरफ्त में
  • बरामद माल (चरस) की अनुमानित बाजार कीमत 08 लाख रुपये के करीब
  • किसी भी दशा में हरिद्वार में नशे के कारोबार को फलने-फूलने नही दिया जाएगा, एक-एक कर सभी को जेल भेजेंगे – एसएसपी हरिद्वार
हरिद्वार : एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े दिशा-निर्देशन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। जहां एक तरफ सप्लायर्स पर नजर रखने के लिए मुखबिर तंत्र को धरातल पर एक्टिव किया जा रहा है तो वहीं पूर्व में पकड़ में आए नशा तस्करों के खिलाफ सम्पत्ति जब्तीकरण व गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।
एएनटीएफ की ग्राउंड जीरो पर लगातार की जा रही मेहनत के फलस्वरुप मिल रही इन सफलताओं के क्रम में एएनटीएफ व थाना सिडकुल की संयुक्त टीम ने 02 दिसम्बर 2024 को सघन चैकिंग अभियान के दौरान सिडकुल के टीन मार्केट रावली महदूद से नशा तस्करी के संदिग्ध डिंपल पाल को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए आरोपी के कब्जे से 4.164 किलोग्राम चरस बरामद की गई।  करीब 08 लाख रुपये बाज़ार कीमत में चरस बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना सिड़कुल में मुoअoसंo 630/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में सामने आया कि 9th पास तस्कर घर की खराब आर्थिक स्थिति व दो बच्चों की जिम्मेदारी सर पर होने व ज्यादा मुनाफे के लालच के कारण नशा सामग्री के तस्करी के काले धंधे में उतरा था तथा वर्तमान में मुल्की नगर रावली महदूद में रह रहा था एवं बताया कि इसे कुंभ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जाकर बेचना था। थाना सिडकुल पुलिस एवं एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।

पकड़ा गया आरोपी

  • डिंपल पाल पुत्र कदम सिंह निवासी मुल्की नगर निकट सरकारी जोहड़ थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

बरामदगी चरस

  • 4.164 कि.लो. ग्राम 

थाना सिड़कुल टीम

  • उप निरीक्षक मनीषा नेगी
  • कांस्टेबल अजय राज
  • कांस्टेबल कुलदीप डिमरी 

A.N.T.F. हरिद्वार

  • निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी)
  • उप निरीक्षक रंजीत तोमर 
  • हेड कांस्टेबल राजवर्धन
  • हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार
  • कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी