श्री सिद्धबली बाबा का 01, 02 व 03 दिसम्बर को आयोजित होगा वार्षिक अनुष्ठान
कोटद्वार। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान एक दिसंबर से प्रारंभ होकर तीन दिसम्बर तक आयोजित होगा । रविवार को कोटद्वार स्थित सिद्धपीठ श्री सिद्धबली बाबा मन्दिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक आयोजित हुई जिसमें इस वर्ष सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान पर निर्णय लेने के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दायित्व भी सौंपे गए। समिति अध्यक्ष जेपी ध्यानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस पर बाबा का अनुष्ठान प्रारम्भ किया जाएगा व भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। द्वितीय दिवस उत्तराखण्डी भजन गायिका हेमा करासी गढ़वाली भजन व जागर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी एवं तृतीय दिवस पर श्री सिद्धबली बाबा अनुष्ठान के तहत एकादश कुंडीय यज्ञ की समाप्ति होगी तत्पश्चात सिद्धबली बाबा के जागर प्रस्तुत किए जाएंगे व कार्यक्रम के अंत में इण्डियन आईडल फेम हेमन्त बृजवासी हिन्दी भजन प्रस्तुत करेंगे।