गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने बचपन के शिक्षक से मिलकर लिया आशीर्वाद
पौड़ी : गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने बचपन के गुरु से मुलाकात कर उनका सम्मान करने के साथ ही आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आज मैं गुरु चरण में शीश नवा कर, धन्य-धन्य हूं आज। मेरी प्राथमिक शिक्षा के प्रारंभिक शिक्षक आदरणीय अवतार गुरुजी से उनके गांव मकलोड़ी जाकर उनका आशीर्वाद लिया। मेरी प्राथमिक शिक्षा मेरे गांव नकोट (कंडवालस्यूं) में हुई। गुरुजी के साथ कुछ समय बिताया, सहपाठियों की चर्चा की। अनुशासनप्रिय, विद्वान और छात्रों के प्रति स्नेह भाव रखने वाले गुरुजी का वही स्वभाव आज भी कायम है। आपके स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।