Home उत्तराखण्ड अनिल बलूनी बने एक और कमेटी के सदस्य, पहले भी कई समितियों में है सदस्य

अनिल बलूनी बने एक और कमेटी के सदस्य, पहले भी कई समितियों में है सदस्य

by Skgnews

नई दिल्ली। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी लोकसभा की एश्योरेंस कमेटी के सदस्य नामित हुए हैं। बलूनी पहले से लोकसभा की अनेक महत्वपूर्ण कमेटियों के सदस्य के रूप में नामित हैं, जिनमें “वन नेशन वन इलेक्शन”, इनकम टैक्स बिल की समीक्षा हेतु गठित सलेक्ट कमेटी, सूचना प्रसारण एवं सूचना प्रौद्योगिकी की कमेटी एवं वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति सम्मिलित हैं।

related posts