Tuesday, January 7th 2025

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से की धरना अवधि के मानदेय दिलवाने की मांग

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से की धरना अवधि के मानदेय दिलवाने की मांग
 
कोटद्वार। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कार्यकत्री संगठन ब्लाक दुगड्डा की अध्यक्ष ऊषा गोस्वामी के नेतृत्व में मंगलवार को बीएल समुदाय केन्द्र में बाल विकास मंत्री रेखा आर्य को  हड़ताल अवधि के मानदेय व मानदेय बढ़ोतरी के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया गया । पत्र में कहा गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 19 नवंबर 2016 को प्रथम बार व 9 दिसंबर 2019 से 19 फरवरी 2020 तक दूसरी बार तथा तीसरी बार 28 सितंबर 2021 से 2 नवंबर 2021 तक धरने में बैठे थे । तीनों धरना अवधि का मानदेय आज तक नही आया है, तथा हमने मुख्यमंत्री से भी इस बारे में वार्ता की थी वहाँ से भी आश्वासन मिला था किन्तु मानदेय अभी तक नहीं मिला है । उन्होंने निवेदन किया कि आप विभागीय मंत्री होने के साथ-साथ अपनी आंगनबाड़ी बहिनों की इस परिस्थित को समझ सकते है । आंगनबाड़ी में गरीब, विधवा, बीपीएल, परिवारयुक्त बहिनें है जिनकी आजीविका चलाना असम्भव है। उन्होंने मांग की है कि हमें उक्त तीनों धरना अवधि का मानदेय दिलवायें  । इस मौके पर अध्यक्ष ऊषा गोस्वामी, उपाध्यक्ष अम्बिका रावत, पुष्पा नेगी, रोशनी देवी, बसंती रावत सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहीं ।