Tuesday, March 11th 2025

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार का किया ऐलान

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार का किया ऐलान
 
कोटद्वार । आंगनबाड़ी कार्यकर्ती संगठन ने सोमवार से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। शनिवार को ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया गया था। किसी भी केंद्र में ऑनलाइन कार्य नहीं हुए थे । आंगनबाड़ी संगठन की जिलाध्यक्ष ऊषा गोस्वामी ने बताया कि 18000 न्यूनतम मानदेय प्रतिदिन 600 रूपए और रिटायरमेंट पर 2 लाख रुपए का प्रावधान करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर सोमवार से समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्य बहिष्कार रहा । उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती बीएलओ का कार्य भी संपादित नहीं करेंगी जब तक सरकार कोई निर्णय नहीं ले लेती ।