ज्योतिर्मठ : जेपी कंपनी में कार्यरत कार्मिक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
ज्योतिर्मठ (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ के मारवाडी स्थित जेपी कंपनी में कार्यरत एक कार्मिक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना मिलने पर ज्योतिर्मठ कोतवाली से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकालकर पंचनामा भर कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
वर्चुअल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मारवाड़ी में जेपी कंपनी के परिसर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। सूचना पर कोतवाली ज्योतिर्मठ से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति की ओर से पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है, पुलिस बल ने मृतक के शव को पेड़ से उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर मृतक के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि मृतक रूद्रप्रयाग जिले के खडिया गांव का 55 वर्षीय विजय सिंह राणा पुत्र मुरली सिंह राणा है। मृतक कंपनी में इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता था और अपने परिवार के साथ कंपनी के फ़ैमिली क्वार्टर में निवास करता था परिजनों ने बताया गया कि मृतक आज सुबह बिना बताये चुपचाप बाहर निकला था। कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस की ओर से आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है।