Saturday, January 18th 2025

सैनी धर्मशाला में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज ने किया पदाधिकारियों का सम्मान

सैनी धर्मशाला में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज ने किया पदाधिकारियों का सम्मान

रुड़की : आजाद नगर स्थित सैनी धर्मशाला में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सह सचिव प्रमोद सैनी व संचालन प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी चेयरमैन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी चेयरमैन ने कहा कि पिछले दिनों हरिद्वार रोड स्थित एक बैंकट हॉल में संगठन की त्रैमासिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी आयोजित की गई थी।

यह कार्यक्रम अन्य प्रदेशो में आयोजित कार्यक्रमों की अपेक्षा सबसे ज्यादा सफल रहा, जहां सभी ने एकजुटता के साथ समाज को आगे बढ़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज इसी एकजुटता और मजबूती का परिणाम यह रहा की हरियाणा में 56 दिन का कार्यकाल बतौर मुख्यमंत्री पूरा करने वाले नायब सिंह सैनी को केंद्र सरकार ने फिर से हरियाणा प्रदेश की बागडोर सौंपते हुए उन्हें मुख्यमंत्री यथावत बनाए रखना का निर्णय लिया, जो समाज के साथ-साथ संगठन के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वह भी सैनी सेवा समाज संगठन से जुड़े हुए हैं और संगठन द्वारा पुनः मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर प्रदेश भर में मिष्ठान वितरण किया गया था, इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले संगठन के पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनसे आशा व्यक्त की कि वह अन्य कार्यक्रमों में भी इसी तरह अपनी सक्रिय भागीदारी से संगठन को मजबूती देंगे और आगे बढ़ने का काम करेंगे।

वही संगठन के प्रदेश महासचिव भोपाल सिंह सैनी ने कहा कि वैसे तो समाजहित में अनेकों संगठन कार्यरत हैं, लेकिन सैनी सेवा संगठन निरंतर कार्यशील दशा में रहकर समाज की तरक्की और बेहतरी के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बहादुरपुर जट्ट में एक हत्याकांड सामने हुआ था, जिसमें संगठन ने आरोपियों को गिरफ्तार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं उन्होंने कहा कि होली मिलन, तीज पर्व जैसे कार्यक्रम भी संगठन द्वारा बहुत ही भव्य ढंग से किए गए, जिन्हें सभी द्वारा मुक्तकंठ से सराहा गया। इस दौरान गन्ना समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह सैनी, वीरेंद्र सिंह सैनी उर्फ टीटू, प्रेमचंद सैनी, रोमा सैनी, कैप्टन नरेंद्र सैनी, प्रदीप सैनी, राजीव सैनी, मनोज सैनी आदि ने भी अपने विचार रखे और संगठन के कार्य सराहते हुए बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय सह सचिव प्रमोद सैनी ने कहा कि संगठन ने वास्तव में कम समय में बहुत बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं, यह प्रदेश अध्यक्ष के प्रयासों से ही संभव हो पाया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकारिणी व महिला मोर्चा तथा युवा मोर्चा के पदाधिकारी की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी चेयरमैन, भोपाल सिंह सैनी प्रदेश महासचिव, प्रमोद सैनी व राजीव सैनी राष्ट्रीय कार्यालय सचिव, वीरेंद्र सिंह सैनी उर्फ़ टीटू युवा प्रदेश अध्यक्ष, रोमा सैनी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, सुरेश चंद्र सैनी जिलाध्यक्ष, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सैनी, महिला जिलाध्यक्ष राखी सैनी, युवा जिलाध्यक्ष अमन सैनी, युवा संगठन सचिव प्रदीप सैनी, जिला मीडिया प्रभारी बबलू सैनी, डॉ. राजकुमार सैनी, राजीव आर्य, राजेंद्र सैनी, प्रेमचंद सैनी, श्रवण सेनी, राम भूल सैनी, मनोज सैनी, डॉ. आर के मौर्य, विकास चौहान, प्रीतम सिंह सैनी, डॉ. विजय सिंह सैनी, राखी सैनी, नीलम सैनी, राजकुमार सैनी, विकास सैनी, सुनील सैनी, डॉ. रामसुभग सैनी, डॉ. अंकित सैनी, डॉ. अमन सेनी, एड. संजीव सैनी, विनोद सैनी, अमन सैनी, सुदीश सैनी, राजीव सैनी, एआरटीओ मुकेश सैनी आदि मौजूद रहे।