Friday, December 27th 2024

राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए राइका ग्वाड़ देवलधार के छात्र अक्षित कुंवर का हुआ चयन

राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए राइका ग्वाड़ देवलधार के छात्र अक्षित कुंवर का हुआ चयन

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जनपदीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन राइका गोपेश्वर में किया गया। जिसमें राइका ग्वाड़ देवलधार के छात्र का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

विज्ञान प्रदर्शनी के उप-विषय संचार एवं परिवहन में जूनियर वर्ग में अक्षित कुँवर ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र अक्षित कुंवर के विज्ञान प्रदर्शनी का शीर्षक आधुनिक एवं स्मार्ट हैलमेट का निर्माण करना है। अक्षित कुँवर अब आठ नवम्बर से जनपद देहरादून में होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगितामें जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व करेंगे। बाल वैज्ञानिक अक्षित कुंवर की इस सफलता पर इनके मार्गदर्शक शिक्षक प्रभात रावत ने खुशी जताई है। प्रधानाचार्या सुमन रावत ने बताया कि उनके लिए यह गर्व का विषय है कि, विद्यालय लगातार तीसरी बार राज्य विज्ञान महोत्सव में जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। गौरतलब है कि, पिछले वर्ष भी विद्यालय के दो बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ था। अक्षित कुंवर की इस सफलता पर छात्र को तथा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को ब्लॉक दशोली के विज्ञान समन्वयक ओपी पुरोहित, जिला समन्वयक गंभीर असवाल तथा अभिभावकों ने अपनी शुभकामनाऐं दी है।