Sunday, September 8th 2024

घरवालों को बिना बताये हरिद्वार पहुंचे 02 बालकों को AHTU ने हर की पैडी क्षेत्र से किया रेस्क्यू

घरवालों को बिना बताये हरिद्वार पहुंचे 02 बालकों को AHTU ने हर की पैडी क्षेत्र से किया रेस्क्यू
हरिद्वार : पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार की पहल पर 01 सितम्बर 2023 से  02  माह के लिए पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल आभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी  नगर/ नोडल अधिकारी जूही मनराल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत के प्रभार में आज 01 सितम्बर 2023 को जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अभियान के तहत हर की पैड़ी क्षेत्र से दो बालक रेस्क्यू किए गये, जिन्होंने मौके पर पुछताछ में अपना नाम मुकेश पुत्र स्वर्गीय प्रदीप, माता जानकी, उम्र 14 वर्ष निवासी नई दिल्ली बताया एवं दूसरे बालक द्वारा अपना नाम सोनू पुत्र धर्मपाल माता शांति देवी उम्र 15 वर्ष नगीना बिजनौर बताया जोकि घर से बिना बताए रेल के माध्यम से हरिद्वार आकर छोटे-मोटे काम/ भिक्षा करके के  अपना जीवन यापन कर रहे थे दोनों को तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां काउंसलिंग के बाद अध्यक्ष द्वारा दोनों बालकों को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में संरक्षण दिलवाया गया । प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत के आदेश अनुसार तत्काल टीम गठित कर बालकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है। टीम में उपनिरीक्षक जयवीर रावत, उप निरीक्षक किरण गुसाईं, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल चा. दीपक चंद द्वारा अग्रिम  आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।