एडीएम पीएल शाह ने ऑल मीडिया जर्नलिस्टस एसोसिएशन उत्तराखण्ड की जनपद हरिद्वार इकाई के तत्वाधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
हरिद्वार : अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी. एल. शाह ने बृहस्पतिवार को होटल फॉरचून गंगा निकट आई मार्ट में ऑल मीडिया जर्नलिस्टस एसोसिएशन उत्तराखण्ड सम्बद्ध ( नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (इण्डिया) की जनपद हरिद्वार इकाई के तत्वाधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उदघाटन किया l
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी. एल. शाह ने कहा कि ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जनपद हरिद्वार इकाई ने जो स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, वह अपने आप में एक पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से रक्त दान करने से हार्ट अटैक का जोखिम भी कम होता है। उन्होने कहा कि ऑल मीडिया जर्नलिस्टस एसोसिएशन उत्तराखण्ड की जनपद हरिद्वार इकाई द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अपने आप में एक सराहनीय कदम है और इस तरह के आयोजन से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा प्राप्त होगी l
ऑल मीडिया जर्नलिस्टस एसोसिएशन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र हर्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिये कि रक्तदान महादान है, इससे लाखो लोगों की जिंदगी बच सकती है। इस अवसर पर कार्यक्रम को डायरेक्टर क्रीस्टल वर्ल्ड ज्ञानेश अग्रवाल, समाजसेवी सन्नी कपूर, वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल गर्ग ने भी संबोधित करते हुए रक्त दान के महत्व पर प्रकाश डाला l स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के मौके पर ऑल मीडिया जर्नलिस्टस एसोसिएशन उत्तराखण्ड हरिद्वार इकाई व लक्सर इकाई से जुड़े पत्रकारों व अन्य लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, महासचिव मनीष कागरान, उपाध्यक्ष मोहन राजा, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, जाने आलम, लक्सर इकाई अध्यक्ष प्रवीण सैनी, नरेन्द्र प्रधान, नरेश तोमर, मोहित शर्मा, प्रशांत शर्मा, सचिन तिवारी, बबलू थपलियाल, विजयेन्द्र पालीवाल, अमित चौहान, मनीष कुमार पाल, परवेज राय, सुदेश सिंह रावत, अनिल रावत, मधु कांत, विजय बडोनी, जगदीश विरमानी, हर्ष तिवारी, राजेश कुमार, सुरेश भारद्वाज, राजीव कुमार, विशुल चौहान, संजय कुमार, मित्रापाल, हरप्रीत सिंह, अमित कुमार, रणविजय, राकेश कुमार वर्मा, अर्चना मनवाल, धर्मराज, अमित कुमार मंगोलिया, चंचल तोमर, गुलशन नैयर, राहुल सैनी सहित रक्तदानकर्ता उपस्थित थे।