Saturday, May 24th 2025

अपर सचिव हरक सिंह रावत का निधन, हरिद्वार में खड़खड़ी शमशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

अपर सचिव हरक सिंह रावत का निधन, हरिद्वार में खड़खड़ी शमशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
हरिद्वार : अपर सचिव उत्तराखंड शासन स्वर्गीय  हरक सिंह रावत के अंत्येष्ठि खड़खड़ी शमशान घाट में हुई। शमशान घाट पहुंचकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, पूर्व गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार सहित उत्तराखंड शासन के विभिन्न पीसीएस, आईएएस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, शोक संवेदना व्यक्त की तथा ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। स्वर्गीय रावत को मुखाग्नि, उनके पुत्र राहुल रावत ने दी। ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय रावत हरिद्वार जनपद में भी विभिन्न पदों पर तैनात रह चुके हैं। स्वर्गीय रावत लंबे अरसे से अस्वस्थ चल रहे थे