Friday, January 10th 2025

अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन ने ली अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक, शीतकालीन चारधाम यात्रा को सुगम व सफल बनाने एवं नववर्ष को लेकर दिए निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन ने ली अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक, शीतकालीन चारधाम यात्रा को सुगम व सफल बनाने एवं नववर्ष को लेकर दिए निर्देश
देहरादून :  प्रचलित शीतकालीन चारधाम यात्रा को सुगम व सफल बनाने एवं नववर्ष-2025 के अवसर पर प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड वी मुरूगेशन द्वारा आईजी गढ़वाल व डीआईजी कुमाऊँ रेंज सहित समस्त जनपद प्रभारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
  1. जनपद प्रभारियों द्वारा उनके क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त होटल एवं रिजॉर्ट स्वामियों के साथ बैठक कर वहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सम्भावित संख्या का अनुमान लगाकर यातायात डायवर्जन प्लान, पार्किंग स्थल, बॉटल नेक प्वाइंट्स चिन्हीकरण करते हुए सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सभी प्रमुख स्थानों- ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी, नैनीताल आदि स्थानों में नोडल अधिकरियों को नियुक्त कर दिया गया है। होटल एवं रिजॉर्ट स्वामियों को कार्यक्रम आयोजन से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
  2. जनपदों के प्रमुख पर्यटन स्थलों, होटल, धार्मिक स्थलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, महत्वपूर्ण स्थलों आदि को सैक्टर एवं जोन में विभाजित कर पीएसी की लगभग 25 कम्पनी, एसडीआरएफ की 32 टीमें, अग्निशमन उपकरण के साथ फायर सर्विस की टीमें सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
  3. सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रबन्धन, यातायात डायवर्जन प्लान, पार्किंग स्थलों हेल्पलाइन नम्बर, मौसम पूर्वानुमान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। अधिक से अधिक पुलिस कर्मियों को फील्ड में लगाएं, फोर्स की विजिबिलिटी बढ़ाएं, और जनपद प्रभारी स्वयं लगातार मॉनिटरिंग करें।
  4.  पर्यटकों के आवागन एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रत्येक दो घंटे में जनपदों से Situation Report ली जा रही है।
  5. शीतकालीन चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। इस हेतु पर्यटन पुलिस बूथों को activate कर दिया गया है। बर्फबारी को दृष्टिगत रखते हुए मार्गों पर चेतावनी बोर्ड का प्रकटिकरण, अवरुद्ध मार्गों को अतिशीघ्र सुचारू करने हेतु जेसीबी की व्यवस्था, आपात स्थिति में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को वैकल्पिक सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने हेतु सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
  6. जनपदों में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुए ड्रंकन-ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, रैश ड्राइविंग, यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं नववर्ष में जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
  7. महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।