Sunday, December 22nd 2024

अभ्युदय परिवार जयहरीखाल ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं की आयोजित

अभ्युदय परिवार जयहरीखाल ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं की आयोजित
 
लैंसडौन । अभ्युदय परिवार शाखा जयहरीखाल ने जयहरीखाल में स्वच्छता अभियान के उपरान्त विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संयोजिका भावना वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया । 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम अंशिका गौड़, द्वितीय आराध्या कुकरेती, तृतीय अनुश्रिया रही । 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम आदित्य नेगी, द्वितीय आयुष डोबरियाल, तृतीय प्रीत रहे । 200 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम सिमरन, द्वितीय आकृति, तृतीय अंशुका रही वहीं 200 मीटर बालक वर्ग में प्रथम आदित्य, द्वितीय प्रीत, तृतीय आयुष रहे । लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम जिया डोबरियाल, द्वितीय अंशिका गौड व तृतीय आराध्या रही । लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम आयुष, द्वितीय रोहन व तृतीय आयुष रहे । 50 मीटर रेस में प्रथम जानवी, द्वितीय दीप्ति व तृतीय अवनी रही । कबड्डी में बालिका वर्ग में सृष्टि डोबरियाल की टीम ने बाजी मारी वहीं बालक वर्ग में मानस की टीम ने बाजी मारी । इस अवसर पर मुख्य संयोजिका भावना वर्मा ने कहा कि अभ्युदय परिवार का  प्रयास है ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना । कार्यक्रम सफल बनाने में सुमन बहुगुणा, सोनिया डोबरियाल, ममता शर्मा, अनीता रावत, रंजना असवाल, चन्द्रकान्ता बौठियाल, सविता रावत, सूचि नेगी, लक्ष्मी थापा , संपत्ति, ऊषा, नीलम का योगदान रहा।