Sunday, January 26th 2025

अभ्युदय परिवार डेरियाखाल ने चलाया स्वच्छता अभियान

अभ्युदय परिवार डेरियाखाल ने चलाया स्वच्छता अभियान
 
लैंसडाउन। अभ्युदय परिवार डेरियाखाल शाखा ने स्वच्छता रैली निकालने के उपरान्त प्राथमिक विद्यालय से मैन बाजार तक स्वच्छता अभियान चलाया । महिलाओं ने विद्यालय की आसपास की झाड़ियों को काटा रास्ते साफ़ किया ।अध्यक्ष सरोजनी रावत ने कहा कि अभ्युदय परिवार शाखा के गठन से महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है अब शीघ्र ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा । मुख्य संयोजिका भावना वर्मा ने कहा कि डेरियाखाल शाखा की महिलाएं घर घर जाकर स्वच्छता के महत्व को समझायेंगी और सबसे स्वच्छ घर को पुरस्कृत करेगी। स्वच्छता अभियान में सरोजनी रावत, सन्तोषी देवी, रचना देवी, सोनिया देवी, ज्योति देवी, मन्जू देवी, सीमा देवी, नेहा देवी,जयश्र्वोरी देवी आदि मौजूद रहे ।