Tuesday, January 7th 2025

अभ्युदय परिवार ने मनाई होली

अभ्युदय परिवार ने मनाई होली
 
लैंसडाउन । अभ्युदय परिवार ने शनिवार को सरस्वती निवास में होली की बैठक का आयोजन किया जिसमें गढ़वाली, कुमाऊनी होली के गीत महिलाओं ने प्रस्तुत किए । होली की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भी लोकगीत, लोकनृत्य प्रस्तुत किए  । सभी वर्ग की महिलाओं ने गुलाल लगा कर गले मिलकर महिलाओं को होली की शुभकामनाएं दी । संयोजक भावना वर्मा ने कहा कि होली मिलन समारोह में सभी वर्ग की महिलाओं ने एकत्र होकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि होली भाई चारे का पर्व है इस प्रकार के आयोजन से भाई चारा बढ़ता है । इस अवसर पर पुष्पा वर्मा, राजेश्वरी नेगी, रेखा, ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे ।