Saturday, December 28th 2024

एसजीआरआर विद्यालय की कक्षा 05 की छात्रा आरूषि का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

एसजीआरआर विद्यालय की कक्षा 05 की छात्रा आरूषि का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन
 
कोटद्वार। नगरनिगम कोटद्वार के देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा आरुषि का चयन कक्षा छह के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आरुषि को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डीएम रतूड़ी ने कहा कि यह उनके विद्यालय के लिए गर्व की बात है। छात्रा के पिता अनिल सिंह बिष्ट और माता रेनू ने बेटी की सफलता के लिए विद्यालय के शैक्षिक माहौल को श्रेय दिया।