उत्तरी नयार नदी में एक युवक की डूबने से मौत
सतपुली । थाना सतपुली को गुरुवार को 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राजस्व पुलिस क्षेत्र बौसाल पुल के पास उत्तरी नयार नदी में डूब गया है। सूचना पर तत्काल थाने से राहत बचाव हेतु पुलिस बल घटनास्थल पर गए तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति विकास पुत्र अजय कुमार, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम टिकरी पनाई, पोस्ट आफिस बिरमोऊ, थाना चकराता, तहसील चकराता, जिला देहरादून उत्तरी नयार नदी में डूब गया था, जिसे उसके भाई व स्थानीय लोगों ने निकालकर 108 एम्बुलैंस की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सतपुली लाया गया जहां पर उक्त व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । घटना राजस्व क्षेत्र में होने के कारण आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित राजस्व पुलिस ने की । राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।